उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

फरोजाबाद:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. नशीरपुर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नशीरपुर कट के नजदीक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कानपुर के कारोबारी सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी लोग एक ही परिवार के हैं.

उन्होंने बताया कि कानपुर के किदवई नगर निवासी बैट्री कारोबारी छेदालाल गुप्ता अपने परिवार के साथ उत्तराखंड केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए थे. रविवार को ये लोग कार से वापस आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 की मौत, 34 घायल

हादसे में कारोबारी छेदालाल गुप्ता, उनकी पुत्र वधू जया गुप्ता की मौत हो गई, जबकि बेटा गौरव, गौरव के पुत्र और पुत्री एवं कार चालक आदित्य गुप्ता घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Share Now

\