Uttar Pradesh : नहाते समय 2 लड़कियों के गंगा में डूबने की आशंका

राज्य के प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर इलाके में गंगा में नहाते वक्त दो लड़कियां फिसलकर गहरे पानी में चली गईं, ऐसे में इनके डूबने की आशंका जताई जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( pixabay )

प्रतापगढ़, 12 मार्च : राज्य के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) के मानिकपुर इलाके में गंगा में नहाते वक्त दो लड़कियां फिसलकर गहरे पानी में चली गईं, ऐसे में इनके डूबने की आशंका जताई जा रही है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुरुवार को चार लड़कियां संगीता (12), बेगम (13), अंजलि (12) और खुशी (10) गंगा में नहाने गई हुई थीं और उसी वक्त यह हादसा हुआ.

इनमें से दो लड़कियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है, जबकि दो अभी भी लापता हैं. मानिकपुर (Manikpur) में स्टेशन हाउस अफसर (SHO) सुभाष यादव ने कहा है कि नहाते वक्त अचानक से पैर फिसल जाने से लड़कियां गहरे पानी में चली गईं. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: बालिकाओं के गुम होने, अपहरण के कारणों का होगा अध्ययन

उन्होंने आगे कहा, "हमने गोताखोरों को काम पर लगा दिया है. संगीता और बेगम के शवों को ढूंढ़ने की कोशिशें जारी हैं. शुक्रवार सुबह से बचाव अभियान का काम फिर से शुरू हो गया है."

Share Now

\