Pratapgarh Road Accident: प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग (Prayagraj-Lucknow Highway) पर बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
मिली जानकरी के मुताबिक दर्जनभर से अधिक लोगों को लेकर एक शादी समारोह से लौट रही बोलेरो गुरुवार देर रात सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई. मानिकपुर (Manikpur) पुलिस थाने के अंतर्गत हुए इस हादसे में 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आशंका जताई है कि बोलेरो के ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है. UP: सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, मुंडन के लिए जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले में नबाबगंज इलाके के शेखापुर से सभी लोग बोलेरो से वापस गोंडा लौट रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे की खबर से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है. दुर्घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 7 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है.