लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में रविवार यानि आज सुबह बिहार (Bihar) से गुजरात (Gujarat) जा रही एक डबल डेकर बस (Double-Decker Bus) में आग लग जाने से 1 यात्री की मौत हो गई, वहीं दो यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के पश्चात ग्रामीण फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, बस में कुल 72 लोग सवार थे. 1 की मौत हुई है, वहीं 2 लोग घायल हैं. बस में यात्रा कर रहे बाकी लोग सुरक्षित हैं.'
खबर के अनुसार हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. बस में आग (Fire) लगने की सूचना मिलते के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश:फिरोजाबाद में आज सुबह बिहार से गुजरात जा रही एक डबल डेकर बस में आग लगने से 1 की मौत, 2 घायल। ग्रामीण फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक ने बताया, "बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, बस में कुल 72 लोग सवार थे। 1 की मौत हो गई, 2 घायल हैं, बाकी लोग सुरक्षित हैं।" pic.twitter.com/UFp7jQ9ZOI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2020
बस में सवार यात्री राजेंद्र (Rajendra) के अनुसार उन्हें हादसे की वजह का पता नहीं है क्योंकि उस दौरान वे सभी लोग सो रहे थे. राजेंद्र ने बताया कि उन्हें एक तेज आवाज आई, जिसके बाद बस में उपस्थित सभी लोग अचानक से उठकर बाहर भागने लगे.