नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दौरे को लेकर जहां गुजरात के अहमदाबाद में जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं मोहब्बत की नगरी आगरा में भी तैयारियां जोरो पर है. ताज के पास की सड़कों को चमकाने के साथ ही सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट को ठीक किया रहा है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबद मोटेरा स्टेडियम में उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा में स्थित ताज महल का दीदार करने जाएंगे. वहीं आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनका आगरा में स्वागत करेगें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के साथ सीएम योगी ट्रंप का स्वागत करेगें. जिसके बाद योगी ट्रंप के साथ ताज महल दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे.यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा- ताज महल जाने को लेकर आगरा में तैयारियां जोरों पर
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will welcome US President Donald Trump in Agra on February 24. He will accompany the US President to the Taj Mahal. (File pics) pic.twitter.com/t3ldveRFBv
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2020
वहीं देर शाम डोनाल्ड ट्रंप ताज महल का दीदार करने के बाद रात में ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर वे रात बिताएंगे. इसके बाद सुबह में पीएम मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत करने के बाद देश के कई बड़े बिजनेसमैन के साथ चर्चा करेगें. इसके बाद उसी दिन अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.