Coronavirus Outbreak: पाकिस्तान ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन, अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को दी यह हिदायत

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है. ताकि पाकिस्तान में कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि पर नियंत्रण पाया जा सके. वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Shutterstock)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है. ताकि पाकिस्तान में कोविड-19 (COVID-19) मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि पर नियंत्रण पाया जा सके. वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है. ज्ञात हो कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को महज 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पीएम मोदी ने उपवास के 7वें दिन कई बैठकें कर कैसे बनाई कोरोना के खिलाफ रणनीति?

मिली जानकारी के मुताबिक यूएसए सीडीसी ने कहा कि भारत में कोविड मामलों में वृद्धि के चलते यात्रियों को भारत की सभी यात्रा से बचना चाहिए. यहां तक कि पूरी तरह से वैक्सीनेशन करवा चुके यात्रियों को भी कोरोना के नए वैरिएंट से खतरा है. इसलिए संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए भारत की सभी यात्रा से बचना चाहिए. बयान में आगे कहा गया है कि यदि भारत की यात्रा करनी ही है तो पहले पूरी तरह से वैक्सीन लगवाएं.

वहीं, पाकिस्तान ने भारत से यात्रियों के आने पर दो सप्ताह के लिए रोक लगाने का फैसला सोमवार को एक बैठक के बाद लिया. पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के प्रमुख असद उमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भारत से यात्रा पर दो सप्ताह की रोक लगाने का फैसला किया गया.

इस संबंध में एक बयान में कहा गया, ‘‘एनसीओसी ने भारत को दो सप्ताह के लिए श्रेणी ‘सी’ देशों की सूची में रखने का फैसला किया. हवाई और जमीनी मार्ग से भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक रहेगी.’’ पहले से ही श्रेणी ‘सी’ में सूचीबद्ध अन्य देशों में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, घाना, केन्या, कोमोरोस, मोज़ाम्बिक, ज़ाम्बिया, तंजानिया, रवांडा, ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, चिली, एस्वातीनी, जिम्बाब्वे, लेसेथो, मलावी, सेशेल्स, सोमालिया, सूरीनाम, उरुग्वे और वेनेजुएला शामिल हैं.

पिछले सप्ताह करीब 815 सिख तीर्थयात्री बैसाखी त्योहार के अवसर पर भारत से लाहौर पहुंचे थे. उन्हें 10 दिनों के लिए रहने की अनुमति है. इससे पहले एनसीओसी की बैठक को कोरोना वायरस के नये भारतीय प्रकार के बारे में जानकारी दी गई जिसके परिणामस्वरूप भारत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. बयान में कहा गया है कि एनसीओसी ने साथ ही श्रेणी ‘सी’ की 21 अप्रैल को समीक्षा करने की घोषणा की जिसके तहत इसमें किसी नए देश को जोड़ा जाएगा या इससे हटाया जाएगा.

पहले से ही 20 देश श्रेणी ‘ए’ में हैं जहां से आने वाले यात्रियों को पाकिस्तान में प्रवेश से पहले कोविड-19 जांच की आवश्यकता नहीं है. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, भूटान, चीन, फिजी, जापान, कज़ाकिस्तान, लाओस, मंगोलिया, मॉरिटानिया, मोरक्को, म्यांमा, नेपाल, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा वियतनाम शामिल हैं. वहीं, जो देश श्रेणी ‘ए’ या ‘सी’ में नहीं हैं, उन्हें श्रेणी ‘बी’ में रखा गया है. इन देशों से आने वाले यात्रियों को पाकिस्तान के लिए यात्रा शुरू करने से पहले कोविड-19 जांच कराना जरूरी है जो 72 घंटे से अधिक पहले नहीं होनी चाहिए.

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है और महज 15 दिनों में 25 लाख नये मामले सामने आये हैं. वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 19 लाख से अधिक हो गई है. आंकड़े के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2.73 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है. एक दिन में रिकॉर्ड 1,619 और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Tragedy Strikes Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा! एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दम घुटने से मौत, मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

VIDEO: "पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं, आतिशी ने तो बाप बदल लिया", रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की CM को लेकर दिया विवादित बयान, AAP ने किया पलटवार

\