नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर गुजरात के अहमदबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ट्रंप अपने इस दौरे वे दौरान मोहब्बत के की नगरी आगरा का भी दौरा करने वाले हैं. जहां पर वे अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताज महल का दीदार करेंगे. उनके यहां आने को लेकर आगरा में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पास की सड़के हो फिर डिवाइडर चमकाए जा रहे हैं.
आगरा के सिटी मैजिस्ट्रेट अरुण कुमार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आगरा आएंगे. वह यहां शाम साढ़े चार बजे आएंगे और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ में होंगी. उन्होंने बताया कि उनके इस दौरे को लेकर आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल तक नई चमचमाती सड़क रंग-बिरंगे नए डिवाइडर को पहले की अपेक्षा और सजाया गया है.
Agra: Preparations underway in the city ahead of US President Donald Trump's visit. Arun Kumar, City Magistrate says,"It has been decided that US President will be visiting Agra on 24th February,so we are clearing&beautifying the entire route from Kheria Airport to Taj Mahal." pic.twitter.com/ZQzeaATZto
— ANI UP (@ANINewsUP) February 17, 2020
वहीं ट्रंप के भारत दौरे को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि वह 24 फरवरी को वाशिंगटन से अहमदाबाद पहुंचेंगे. जहां पर उनका उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी: वह 24 फरवरी को वाशिंगटन से अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां उनके आगमन को लेकर काफी उत्साह है। pic.twitter.com/mFWLv3yQ9s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2020
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे से रोड शो करेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप 100,000 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता वाले अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इसी स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में 'केम छो, ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अमेरिका की प्रथम महिला (यूएस फस्र्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप ने आगामी भारत यात्रा के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है. (इनपुट भाषा)