अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा- ताज महल जाने को लेकर आगरा में तैयारियां  जोरों पर

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं.  उनके इस दौरे को लेकर गुजरात के अहमदबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ट्रंप अपने इस दौरे वे दौरान मोहब्बत के की नगरी आगरा का भी दौरा करने वाले हैं. जहां पर वे अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताज महल का दीदार करेंगे. उनके यहां आने को लेकर आगरा में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पास की सड़के हो फिर  डिवाइडर चमकाए जा रहे हैं.

आगरा के सिटी मैजिस्ट्रेट अरुण कुमार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आगरा आएंगे. वह यहां शाम साढ़े चार बजे आएंगे और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ में होंगी. उन्होंने बताया कि उनके इस दौरे को लेकर आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल तक नई चमचमाती सड़क रंग-बिरंगे नए डिवाइडर को पहले की अपेक्षा और सजाया गया है.

वहीं ट्रंप के भारत दौरे को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि वह 24 फरवरी को वाशिंगटन से अहमदाबाद पहुंचेंगे. जहां पर उनका उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा.

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे से रोड शो करेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप 100,000 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता वाले अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इसी स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में 'केम छो, ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अमेरिका की प्रथम महिला (यूएस फस्र्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप ने आगामी भारत यात्रा के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है. (इनपुट भाषा)