नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि तारीखों को लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन दोनों देश की तरफ से ट्रंप के भारत आने को लेकर बात जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है जल्द ही तारीखों का अधिकारिक रूप से ऐलान किया जाएगा. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे को लेकर जो खबर है. उसके अनुसार भारत दौरे के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) जैसे कार्यक्रम का शानदार आयोजन होने वाला हैं. जहां से वे लोगों को संबोधित करेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि यह पूरी तरह से तय हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा फरवरी में होगा. आयोजन से जुड़े लोगों की माने तो नई दिल्ली को छोड़कर वह जिस शहर में जाएंगे, वहां ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के तर्ज पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. ऐसा कहा जा रहा है संभवत यह शहर अहमदाबाद होगा. हालांकि इसके बारे में भी अभी तक अधिकारिक रूप से घोषणा नही हुई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कार्यक्रम को लेकर अहमदबाद में तैयारी शुरू हो गई है. कार्यक्रम से जुड़े लोगों की माने तो पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसी खबर हैं कि पीएम मोदी की तरफ ट्रंप भी भारत अकेले आएंगे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा 3 दिवसीय होगा. जिसके बाद वे अमेरिका रवाना हो जाएंगे.यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी कार्यक्रम’ में भव्य स्वागत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को किया धन्यवाद
गौरतलब हो कि पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. जहां डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधे थे. इस खास प्रोग्राम में भारतीय नागरिक से साथ अमेरिकी नागरिक भी बड़े पैमाने पर शामिल हुए थे.