पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज, कहा- शुक्र है मेरे डॉगी को मिल रहे हैं रडार के सिग्नल
पीएम मोदी को अपने इंटरव्यू में बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर ऐसा बयान देना अब महंगा पड़ता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें सवाल भी किया जा अरह है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में कुछ ऐसे बयान दिए जिसको लेकर अब वो सवालों के घेरे में खड़े हो गए हैं. बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot air strike) पर बयान देते हुए बात करते हुए उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों को उन्होंने सलाह दी थी कि आसमान में छाए बादल और बारिश भारतीय एयर क्राफ्ट्स को पाकिस्तानी (Pakistan) रडार से बचने में मदद करेंगे.उनके इस बयान को लेकर जहां हर तरफ लोग हंसी उड़ा रहे हैं वहीँ विपक्ष भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाता हुआ नजर आ रहा है.
उत्तर मुंबई कांग्रेस (North Mumbai Congress) की लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी इस मौका फायदा उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने अपने पेट डॉग के साथ अपनी एक फोटो को ट्विटर पर शेयर करके लिखा, "भगवान् का शुक्र है कि बादल साफ है ताकि अब मेरे रोमियो के कानों को रडार के सिग्नल मिल सकेंगे." इसी के साथ उन्होंने हंसने वाली स्माइली भी पोस्ट की.
उर्मिला के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने भी ट्विटर पर पीएम की हंसी उड़ाते हुए उनके इस बयान को लेकर सवाल किया था. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति की सलाह लेने को भी कहा था.
पीएम मोदी को अपने इस बयान के कारण काफी ट्रोल (troll) भी होना पड़ रहा है और हर कोई उनके स्टेटमेंट्स को लेकर उनसे सवाल कर रहा है.