UP: महिला ने सास पर लगाया गंभीर आरोप, बच्चा न होने पर दमाद के साथ अवैध संबंध बनाने का डाल रही है दबाव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से एक महिला को सास (Mother-In-Law) और ससुराल वालों प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसे घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट किया जाता है. उसे बच्चा नहीं होने पर उसकी सास उसे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रही हैं. ऐसा ना करने पर उसकी पिटाई भी की जाती हैं. ससुराल वालों की इस प्रताड़ना से तंग आने के बाद महिला ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में  ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़िता मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में रहती है.  उसने अपने ससुराल वालों पर अस्मत लूटने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि कि शादी के दो साल में बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल में ताने मारते हैं. सास कमरे में बंद कर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाती है. शारीरिक शोषण से परेशान होकर विवाहिता ने लिसाड़ीगेट पुलिस स्टेशन में  शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की हैं. यह भी पढ़े: Gujarat Shocker: अहमदाबाद में 35 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

महिला की शादी दो साल पहले हापुड़ रोड स्थित युवक से हुई थी. शादी के दो साल में महिला को बच्चा नहीं हुआ. महिला ने बताया कि ससुराल वाले पिछले एक साल से ताने मारकर उत्पीड़न कर रहे हैं. कमरे में बंधक बनाकर बेहरमी से मारपीट करते हैं.  पति, देवर, जेठ और ननदोई कमरे में बंद कर शारीरिक शोषण करते हैं.  विरोध करने पर पूरे दिन कमरे में बंधक बनाकर रखते हैं. महिला ने बताया कि ससुराल में सभी गलत नजर रखकर परेशान करते हैं.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि  एक हप्ते पहले पति घर पर नहीं था. सास ने कमरे में अपने दामाद को भेजकर बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. पीड़िता का कहना है कि सास ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मुफ्त कराया.