यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, GRP कर्मी ने CPR देकर युवक को मौत के मुंह से ऐसे बचाया, लोगों ने की तारीफ़; देखें VIDEO

यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री को दिल का दौरा पड़ा, GRP कर्मी ने CPR देकर युवक को मौत के मुंह से ऐसे बचाया, लोगों ने की तारीफ़; देखें VIDEO

Heart Attack-mANII

Passenger Suffers Heart Attack: यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक यात्री बेंच पर बैठकर ट्रेन आने का इंतेजार कर रहा था. इसी बीच  उसे हार्ट अटैक आ गया और वह बेंच से नीचे गिर पड़ा हैं.  यात्री के नीचे गिरते ही प्लेटफार्म पर बने चौकी पर बैठे सीपीआर (CPR)  कर्मी की नजर गई. जिसके बाद वह दौड़े-दौड़े यात्री के पास आया और यात्री को एक बेंच पर लिटाकर CPR देना शुरू किया. कुछ समय तक सीपीआर देने के बाद उसके शरीर में कंपन होने लगा और उसे होश आ गया. जिससे उसकी जान बच गई.

यात्री की जान बचाने वाले GRP कर्मी का नाम  परवेज खान है. वह यात्री की जान बचाने को लेकर

सीपीआर (CPR) दे रहा है. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री को एक बेंच पर लिटाने के बाद उसे CPR दे रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने पर लोगों GPR कर्मी परवेज खान की हर कोई  तारीफ कर रहा है. यह भी पढ़े: Fatal Heart Attack Caught On Cam: सूरत में डायमंड फैक्ट्री में काम करते वक्त हार्ट अटैक से जौहरी की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

दिल का दौरा पड़ने वाले यात्री का नाम अमित पांडे हैं. अमित पांडे  मुराबाद से कही जाने के लिए सोमवार को सुबह स्टेशन पहुंचे थे. करीब 11 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर देहरादून जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अमित बेंच पर बैठे-बैठे अचेत होकर नीचे गिर पड़े.  लेकिन अमित के लिए अच्छी बात रही कि GRP कर्मी परवेज के चलते उनकी जान बच गई.

GPR  परवेज खान भी हैं हार्ट के मरीज:

बताना चाहेंगे कि जीआरपी के इंस्पेक्टर परवेज खान भी हार्ट के मरीज हैं. अमित को दिल का दौरा पड़ने पर परवेज ने अमित को हार्ट अटैक की गोली ली. जिसके बाद CPR देकर यात्री की जान बचाई.

 

Share Now

\