नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के डीजी सूर्य कुमार शुक्ला का एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. यह पत्र डीजी शुक्ला ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है. इस पत्र में लिखा गया है कि "मैं रिटायर होने वाला हूं. अलग-अलग विभागों में जो पद खाली हैं, उनमें से कहीं अध्यक्ष बनवा दीजिए. आपके निर्देशों पर चलकर आपकी सहायता करता रहूंगा. राजनीति में भी मदद करूंगा.' और 2019 के आम चुनाव में उनकी पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार भी करना चाहूंगा. हालांकि जब खबर उड़ी तो शुक्ला ने चिट्ठी लिखने वाली बात से इनकार किया
पत्र 23 जुलाई का है, जो अब लीक हो गया है. डीजी से इस बारे में पूछा गया तो पत्र लिखने की बात नकारी, लेकिन पत्र में लिखी बातों से ऐतराज नहीं जताया. बोले- "किसी ने मेरे दस्तखत कॉपी-पेस्ट करके इस खत पर इस्तेमाल किए हैं. ये मैंने नहीं लिखा. लेकिन अगर कोई पद दिया ही जाता है, तो जरूर लूंगा.
पत्र में डीजी शुक्ला द्वारा सीएम योगी को प्रदेश के 4 बड़े और खाली पद भी बताए गए हैं, जिन पर रिटायरमेंट के बाद उनकी नियुक्ति की जा सकती है. ये पद हैं- उप्र योजना आयोग उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष.
राम मंदिर निर्माण कि प्रतिज्ञा ले चुके हैं डीजी
बता दें कि इससे पहले भी अपने राम मंदिर वाले बयान को लेकर भी डीजी शुक्ला काफी विवादों में रहे. लखनऊ के एक कार्यक्रम में उन्होंने बकायदा राम भक्तों को न्योता देकर सार्वजनिक रूप से राम मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा ली थी. जिसके बाद कांग्रेस ने डीजी पर कार्रवाई की मांग की थी. डीजी के इस विवाद पर वकील केटीएस तुलसी ने भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि मामला कोर्ट में लंबित है, ऐसे में डीजी कैसे कोई पब्लिक स्टेटमेंट दे सकते हैं.