उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में आयोजित होने वाले यूपी दिवस कार्यक्रम का लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया. सीएम ने यूपी दिवस के अवसर पर करीब 706 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात भी दी, जिनमें मुख्य रुप से गोवंश आश्रय स्थल, समुदायिक केंद्र का निर्माण, नोएडा एक्सप्रेसवे रिसर्फेसिंग, सेक्टर-78 में बनने वाले वेद वन पार्क, भूमिगत पार्किं ग, बायोडायवर्सिटी पार्क आदि शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि, "उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे कार्य की वजह से गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर रहा है.
उन्होंने कहा कि, "जेवर एयरपोर्ट के बनने के बाद क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। इस क्षेत्र में विदेशी कंपनियां इन्वेस्ट कर रही हैं। जिले में आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद से कानून व्यवस्था और सुदृढ़ हुई है. उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 4 नए थानों के भूमि पूजन का भी लोकार्पण किया। साथ ही सेफसिटी परियोजना का भी लोकार्पण किया. यह भी पढ़े: UP’s 71st Foundation Day: स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने शिक्षा के क्षेत्र में दी कई सौगातें, सिविल सर्विस और NDA की कोचिंग हुई फ्री
सेफ सिटी परियोजना में 1600 कैमरे लगेंगे, जिसके पहले चरण में करीब 250 कैमरे लगेंगे। बेहतर कानून व्यवस्था के लिए इस साल जिले में 11 नए थाने और दो नई चैकी का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं 11 थानों में से 5 थाने एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आस पास होंगे. सोमवार को जिन थानों का भूमि पूजन किया गया, उनमें थाना फेज वन, थाना ओखला बैराज, थाना सेक्टर-116 तथा थाना सेक्टर-63 शामिल हैं.
दरअसल इस वर्ष नोएडा में उत्तर प्रदेश का 71वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष यूपी दिवस की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान, सबका विकास सबका सम्मान है. नोएडा सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में वाराणसी के घाट से लेकर ताजमहल की कलाकृति का लोगों ने दीदार किया। एक जनपद एक उत्पाद, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, औद्योगिक प्रदर्शनी तथा उत्तर प्रदेश के इतिहास की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्य पालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण रितु महेश्वरी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी में लगाये स्टॉलों तथा तीनों प्राधिकरण के माध्यम से किये जाने वाले विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई.