UPPSC Declares PCS Mains 2018 Results: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा शुक्रवार यानि आज प्रांतीय सिविल सेवा-2018 (Provincial Civil Service-2018) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पीसीएस-2018 (PCS-2018) में अनुज नेहरा (Anuj Nehra) ने टॉप किया है. इसके अलावा पीसीएस-2018 की परीक्षा में संगीता राघव (Sangeeta Raghav) ने दूसरा और ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
यूपीपीसीएस के सचिव जगदीश निधि (Jagdish Nidhi) के मुताबिक 9 सौ 88 पदों के लिए हुई इस भर्ती में कुल 9 सौ 76 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. मेंस परीक्षा में सफल 2 हजार 6 सौ 69 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था. पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 15 जुलाई से बीते माह 25 अगस्त तक आयोजित किया गया था. पीसीएस-2018 का रिजल्ट इच्छुक विद्यार्थी यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//:uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं.
पीसीएस-2018 में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले विपिन कुमार शिवहरे (Vipin Kumar Shivhare) ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. विपिन कुमार एटा (Etah) जिले के अमीटा गांव (Amita Village) के रहने वाले हैं. पीसीएस-2018 में योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं.