लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र से एक विवाहित महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला कूरा मजरे गुलरियनपर गांव की रहने वाले हैं. विवाहिता की उसके पति जिनका नाम इंद्रमोहन है. उसने अपनी प्रेमिका के साथ रात में पत्नी को सोते समय मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, 2 साल पहले की थी दूसरी शादी, केस दर्ज
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है. वरदाता को लेकर बताया जा रहा है कि मृत महिला के पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि महिला के पति का उनके प्रेमिका के साथ अवैध संबंध चल रहा था. जिस बात की राज उसे मालूम पड़ गया था.
मृतका का पति अपनी प्रेमिका नेहा वर्मा को 21 दिसंबर 2021 को को गोरखपुर से खागा कस्बा से साथ लेकर घर आया था. इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच जमकर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी योगमाया की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी. परिजनो के मुताबिक इंद्रमोहन और नेहा वर्मा गोरखपुर में भोजपुरी फ़िल्म में एक साथ काम करते हैं.
पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.