7th Pay Commission: होली से पहले UP के कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा
होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है. इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा.
लखनऊ, 13 मार्च : होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है. इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा.
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा. इसका लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को एक जनवरी, 2024 से मिलेगा. इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. यह भी पढ़ें : Maharashtra Shocker: मुंबई के अंधेरी में एक होटल में अमेरिकी नागरिक पाया गया मृत, मामले की जांच जारी
सरकार के इस फैसले का लाभ करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. इसमें 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 6 लाख शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा, 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत भी चार प्रतिशत बढ़ी हुई मिलेगी. हालांकि पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है. इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.