योगी सरकार का बड़ा एलान, ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं को मिलेगा सालाना 6000 रुपये

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को राज्य महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की. सीएम योगी ने तीन तलाक ( Triple Talaq) से पीड़ित महिलाओं के साथ-साथ हिंदू महिलाओं (Hindu Woman) को भी न्याय दिलाने की बात कही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये सालाना सहायता देने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि यह राशि उस वक्त महिला को दिया जाएगा जब तक उसे अदालत से न्याय नहीं मिल जाता है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को राज्य महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की. सीएम योगी ने तीन तलाक ( Triple Talaq) से पीड़ित महिलाओं के साथ-साथ हिंदू महिलाओं (Hindu Woman) को भी न्याय दिलाने की बात कही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये सालाना सहायता देने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि यह राशि उस वक्त महिला को दिया जाएगा जब तक उसे अदालत से न्याय नहीं मिल जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शादीशुदा पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर किसी अन्य से रिश्ता रखता है तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई भी सरकार करेगी.

इसके साथ उन महिलाओं को आवास मिलेगा जिनके पास अपना घर नहीं है. बच्चों को बेहतर पढ़ाई और स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा. उनके स्वास्थ्य का भी आयुष्मान योजना के तहत ध्यान रखा जाएगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम योगी. उसी दौरान सवांद करते समय यह घोषणा की. सीएम योगी ने बताया कि एक साल में 273 मामले ट्रिपल तलाक के हैं. हमने सभी में एफआइआर करवाई.

यह भी पढ़ें:- चिन्मयानंद से उगाही के मामले में आरोपी छात्रा को SIT कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा.

गौरतलब हो कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी जिनमें शराब के निर्माण से लेकर उसकी बिक्री पर तकनीक और साफ्टवेयर के जरिए नजर रखने सहित 20 फैसलों को मंजूरी दी गई. केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून को 2019 परित किया था.

Share Now

\