यूपी के संतकबीर नगर जिले में तैनात सिपाही दीपक वर्मा (Deepak Verma) को महिला आरक्षी से एकतरफा प्यार होने पर वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन महिला आरक्षी ने शादी करने से मना कर दिया. जिससे नाराज होकर सिपाही दीपक ने गाजीपुर जिले के रामकरन सेतु के रहने वाले महिला आरक्षी के पिता का अपरहण कर लिया. अपहरण के बाद सिपाही दीपक उसके परिवार वालों से फिरौती की भी मांग कर रहा था. लेकिन पुलिस ने महिला आरक्षी के पिता को शनिवार को सही सलामत छुड़ाने के साथ ही दीपक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता सिपाही दीपक वर्मा के साथ बोलेरो चालक एकराम खां को गिरफ्तार किया है. वहीं सिपाही का मदद करने वाले पांच अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एसपी रामबदन सिंह के मुताबिक, महिला आरक्षी भी संतकबीर नगर में ही तैनात है. वहीं सिपाही दीपका का महिला आरक्षी से एकतरफा प्यार कर रहा था. वह उससे शादी भी करना चाहता था. लेकिन प्यार में बाधक बनने पर उसके पिता को अगवा कर 25 लाख की फिरौती मांगी थी. मामले में पुलिस ने महिला आरक्षी को रिहा करवाने के साथ ही सिपाही दीपक को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल दीपक ने महिला आरक्षी से शादी करने की इच्छा जताई थी. लेकिन महिला आरक्षी के परिजनों ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इससे खफा दीपक हफ्ते भर की छुट्टी लेकर वाराणसी पहुंचा और महिला आरक्षी के किसान पिता को अगवा करने की साजिश रची. इस बीच महिला आरक्षी भी छुट्टी पर आई थी. छुट्टी खत्म होने पर महिला आरक्षी को शनिवार भोर में पिता बाइक से छोड़ने औड़िहार स्टेशन गए थे. लौटते वक्त रामकरन पुल पर बोलेरो वाहन से पहुंचे दीपक ने 6 साथियों के साथ महिला आरक्षी के पिता को अगवा कर लिया.
25 लाख की फिरौती मांगा:
पुलिस के अनुसार महिला आरक्षी के पिता को अगवा करने के बाद दीपक 25 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था. लेकिन वह पकड़ा गया. पुलिस ने शनिवार को सिपाही दीपक को जंसा के कतवारूपुर मोड़ से देर रात 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया..अपहृत महिला आरक्षी के पिता को भी बरामद कर लिया गया. वहीं इस मामले में