Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरे टेम्पों पर ट्रक पलटा, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को सीमेंट से लदा एक ट्रक यात्रियों से भरे टेम्पू पर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

फिरोजाबाद, 26 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में गुरुवार को सीमेंट से लदा एक ट्रक यात्रियों से भरे टेम्पू पर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. फिरोजाबाद के नारखी (Naarkhi) थाना के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र सीमेंट से लदा ट्रक टेम्पू पर पलट गया. इस हादसे में टेम्पू में सवार चार सवारियों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले 2 लोगों की पहचान हुई है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, टेम्पू फिरोजाबाद की ओर रहा था. तभी पीछे आ रहा ट्रक ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर टेम्पू पर पलट गया और यह हादसा हो गया. ट्रक के नीचे टेम्पू पूरी तरह से दब गया था. इस कारण उसमें सवार लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला. हादसा इतना भीषण था, जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शी सहम गए. यह भी पढ़े:  Road Accident In Bahraich: यूपी के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत तो 10 घायल, सीएम योगी ने घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया आदेश.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को उठवाने के लिए क्रेन बुलवाई, लेकिन ट्रक को उठाया नहीं जा सका. इसके बाद दूसरी क्रेन बुलाई गई. दबे हुए लोगों को सीमेंट की बोरियां हटाकर निकाला गया.

Share Now

\