Stone Pelting at Kashi Vishwanath Express: उत्तर प्रदेश के बरेली जक्शन से मुरादाबाद जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर धनेटा क्रॉसिंग के पास मंगवार तीन दिसंबर को पथराव हुआ. बरेली के सीओ संदीप कुमार (CEO Sandeep Kumar) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बाताया कि ट्रैक से लगे एक घर की छत पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उनमें से एक बच्चा जिसका नाम शिवम है. उसने ट्रेन पर पत्थर ट्रेन पर फेंका किया. जिससे ट्रेन के खिलाड़ी का शीशा टूट गया.
सीओ संदीप कुमार ने वहीं आगे बताया कि घटना के बाद पुलिस बच्चे को पकड़ा. लेकिन उसकी उम्र कम होने की वजह से बच्चे और उसके अभिभावकों को लिखित हिदायत दी गई. हिदायत में भविष्य के लिए सचेत किया गया कि ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: Stone Pelting Video: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का CCTV फुटेज आया सामने, 3 आरोपी गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव:
#WATCH | UP | Stone pelting was reported on the Kashi Vishwanath Express near Dhaneta crossing. It was found that children were playing on the roof of a house near the track, and one of them threw a stone at the train. Due to this, the glass of the train broke. The child was… pic.twitter.com/c0BMw4krf5
— ANI (@ANI) December 3, 2024
राहत वाली बात है कि बच्चे ने पत्थर जरूर फेंका था. लेकिन ट्रेन के विंडों का सिर्फ शीशा टूटा. लेकिन पत्थर अंदर ना जाने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ