काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पत्थराव, जांच में खुलासा, रेलवे ट्रैक के पास छत पर खेल रहे बच्चे ने फेंका पत्थर, टूटे खिड़की के शीशे; VIDEO
Rail (img: Wikimedia Commons)

Stone Pelting at Kashi Vishwanath Express:  उत्तर प्रदेश के बरेली जक्शन से मुरादाबाद जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर धनेटा क्रॉसिंग के पास मंगवार तीन दिसंबर को  पथराव हुआ. बरेली के सीओ संदीप कुमार (CEO Sandeep Kumar) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बाताया कि ट्रैक से लगे एक घर की छत पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उनमें से एक बच्चा जिसका नाम शिवम है. उसने ट्रेन पर पत्थर ट्रेन पर फेंका किया. जिससे ट्रेन के खिलाड़ी का शीशा टूट गया.

सीओ संदीप कुमार ने वहीं आगे बताया कि घटना के बाद पुलिस बच्चे को पकड़ा. लेकिन उसकी उम्र कम होने की वजह से बच्चे और उसके अभिभावकों को लिखित हिदायत दी गई. हिदायत में भविष्य के लिए सचेत किया गया कि ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.  यह भी पढ़े: Stone Pelting Video: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का CCTV फुटेज आया सामने, 3 आरोपी गिरफ्तार

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस  पर पथराव:

राहत वाली बात है कि बच्चे ने पत्थर जरूर फेंका था. लेकिन ट्रेन के विंडों का सिर्फ शीशा टूटा. लेकिन पत्थर अंदर ना जाने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ