UP: प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित सस्पेंड, ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था लागू नहीं कर पाने के आरोप को देखते हुए यह कदम उठाया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था लागू नहीं कर पाने के आरोप को देखते हुए यह कदम उठाया है. उन्हें अब डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें: UP में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर खुलेंगे होटल व रेस्टोरेंट

दीक्षित को हाल ही में 16 जून को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था. उन्हें सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के स्थान पर एसएसपी बनाया गया था. गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय अधिकारी के खिलाफ पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के कई आरोपों की वजह से लिया गया है.

दीक्षित पर जिले में कानून-व्यवस्था लागू नहीं करने का भी आरोप था. दीक्षित पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना का भी आरोप था.

Share Now

\