VIDEO: सपा MLA महबूब अली का विवादित बयान, कहा; मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, 2027 में योगी सरकार का जाना तय! BJP से मिला यह जवाब

सपा विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा और हम वापस आएंगे.

(Photo Credits Twitter)

Mehboob Ali's Controversial Statement: समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने यूपी सरकार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ रही तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा और हम वापस आएंगे. सपा विधायक अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके,  उन्होंने कहा मुगलों ने देश में 800 साल राज किया जब वह नहीं रहे तो तुम क्या करोगे? 2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आएंगे जरूर.

सपा विधायक महबूब अली के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि एसपी के नेता विधायक को समझना चाहिये की मोदी और योगी शेर हैं. शेर अकेले चलते हैं भीड़ में नहीं जनसंख्या बल की धमकी ना दें समजवादी नेता. हम भी कमजोर नहीं है समझ जायें वो और उनके नेता.. यह भी पढ़े: Gyan Dev Ahuja: वायनाड भूस्खलन पर BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान, कहा- ‘जहां भी गोहत्या होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी’- VIDEO

सपा MLA महबूब अली का विवादित बयान

विधायक महबूब अली के इस विवादित बयान पर BJP विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने विरोध जताया है. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी  “मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, 2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे”

शलभ मणि त्रिपाठी ने महबूब अली पर किया पलटवार:

जानें कौन हैं विधायक महबूब अली:

महबूब अली साल 2002 में पहली बार खंथ सीट से सपा ने टिकट दिया, वे चुनाव जीतने में कामयाब रहे. फिर 2007 के महबूब अली ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा. उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी. उन्होंने 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर सीट बरकरार रखी.

अखिलेश के सरकार में मंत्री भी रहे

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने पर 2015 में कैबिनेट फेरबदल के दौरान रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया गया था. अक्टूबर 2016 में, उन्हें लघु सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

Share Now

\