यूपी के सोनभद्र, में रेप पीड़िता छात्रा ने काफी समय तक जिंदगी और मौत से जंग लड़के बाद ये जंग हार गई. दिसंबर 2023 में स्कूल टीचर विशंभर ने उसके साथ रेप किया. तब से हालत बिगड़नी शुरू हो गई. उसका लगातार इलाज चलता रहा. पिछले 20 दिन से वो वाराणसी के हॉस्पिटल में भर्ती थी. 13 अगस्त को छात्रा की मौत हो गई. टीचर अब तक फरार है. परिजनों का मुंह बंद करने के लिए टीचर ने 30 हजार रुपये दिए थे. लड़की तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद पिता ने तब ठाणे में रिपोर्ट दर्ज कराई. यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: ममता सरकार ने 42 प्रोफेसरों और डॉक्टरों का किया तबादला, रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाने वाले चिकित्सकों का भी ट्रांसफर
देखें पोस्ट:
सोनभद्र, यूपी में रेप पीड़िता छात्रा की मौत हुई। दिसंबर 2023 में स्कूल टीचर विशंभर ने उसके साथ रेप किया। तब से हालत बिगड़नी शुरू हो गई। उसका लगातार इलाज चलता रहा। पिछले 20 दिन से वो वाराणसी के हॉस्पिटल में भर्ती थी। 13 अगस्त को छात्रा की मौत हो गई। टीचर अब तक फरार है। pic.twitter.com/pvWpbRBgRZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 17, 2024













QuickLY