UP Shocker: आपसी रंजिश के विवाद में किन्नर को मारी गोली, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

सहजनवा के थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि किन्नरों के दो गुटों के बीच अपने इलाके की सीमा तय करने को लेकर विवाद था, जिसके कारण यह घटना हुई.

फायरिंग (Photo Credits: Pixabay)

गोरखपुर, 20 मार्च: गोरखपुर में दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक किन्नर को गोली मार दी. पीड़िता की पहचान 35 वर्षीय तान्या के रूप में हुई. उसकी पीठ पर दो गोलियां लगी हैं और उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सहजनवा के थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि किन्नरों के दो गुटों के बीच अपने इलाके की सीमा तय करने को लेकर विवाद था, जिसके कारण यह घटना हुई. यह भी पढ़ें: UP: गोद ली बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप में एक दंपति गिरफ्तार, रेप, मारपीट और आईपीसी के तहत मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से भी जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता अपने घर वापस जा रही थी। जैसे ही वह कार में सवार हुई, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. उसे दो गोलियां लगीं और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

हाल में वर्चस्व की जंग में किन्नरों के गुटों के बीच मारपीट की यह दूसरी घटना है. 17 मार्च को गोरखपुर के महिला थाने में ट्रांसजेंडर सेल के उद्घाटन के समय किन्नरों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी. महिला कांस्टेबलों को थाना परिसर में उन्हें नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Share Now

\