UP Shocker: जमशेदपुर में 16 वर्षीय किशोर को पीट-पीटकर मार डाला, एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे ग्रामीण
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में एक 16 वर्षीय किशोर मनोज गोराई को तीन युवकों ने उसके घर में ही पीट-पीट कर मार डाला. वारदात सोमवार देर शाम की है.
जमशेदपुर, 7 नवंबर : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में एक 16 वर्षीय किशोर मनोज गोराई को तीन युवकों ने उसके घर में ही पीट-पीट कर मार डाला. वारदात सोमवार देर शाम की है. उस वक्त मनोज घर पर अकेला था. मंगलवार को गांव के 50-60 लोग इंसाफ की गुहार लेकर जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी के पास पहुंचे. मनोज दसवीं का छात्र था. उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जमशेदपुर पहुंचे मनोज के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले गांव के कुछ लड़कों के साथ मनोज का झगड़ा हुआ था. उसके बाद विवाद सुलझा लिया गया था. लेकिन, सोमवार की शाम जब मनोज घर पर अकेला था, तो गांव के भरत सिंह, पंचू सिंह और बंटी सिंह घर में घुस आए. उन्होंने रॉड और लाठी से मनोज को बेरहमी से पीटा. जब घर के लोग पहुंचे तो वे भाग खड़े हुए. यह भी पढ़ें : दिल्ली हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के यात्रियों के लिए 30 नवंबर तक अतिरिक्त सुरक्षा जांच
मनोज को आनन-फानन में जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. परिजनों और गांव के लोगों ने ग्रामीण एसपी से हत्या के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. मनोज के माता-पिता ने रो-रोकर गुहार लगाई. उनका कहना है कि हमलावर लड़के दबंग किस्म के हैं. वे घर के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर सकते हैं. पुलिस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.