शिया वक्‍फ बोर्ड ने 15 अगस्‍त के लिए मदरसों को सुनाया ये फरमान
वसीम रिजवी (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में 15 अगस्त को राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारे लगाने को लेकर यूपी शिया वक्फ बोर्ड ने चिठ्ठी लिखी है. इस चिट्टी को लेकर बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का कहना है कि जितनी भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं. उन सभी संस्थानों पर 15 अगस्त को झंडा रोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बाद ''भारत माता की जय'' के नारे लगाए जाए.

वसीम रिजवी का कहना है कि वक्फ बोर्ड से जुडे जो भी संस्थान इस आदेश को नही मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रिजवी के इस बयान का शिया धर्म के कुछ लोग भड़क गए है. उनका कहना है कि रिजवी इस तरह का बयान देकर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. इसलिए इन्हें देश में नफरत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए.

वसीम रिजवी अपने इस बयान को लेकर जरुर चर्चा में है. लेकिन देखा जाय तो यह पहला मामला नही है इससे पहले भी उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया था. उनका कहना था कि जो लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर विरोध कर रहे और जो लोग चाहते है कि वहा पर बाबरी मस्जिद बने ऐसे लोगों को पाकिस्तान या फिर बंग्लादेश भेज देना चाहिए. ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नही है. उनके इस बयान का खूब विरोध हुआ था.