UP: रामपुर पुलिस का कमाल! आजम खान की भैंसे ही नहीं, बल्कि 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेता की घोड़ी ढूंढने में भी रही कामयाब, घर के बाहर से हुई थी चोरी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की भैंस गायब होने के बाद यूपी की रामपुर पुलिस ने कमाल दिखाते हुए महज 24 घंटे में उनकी भैंस को ढूढ़ निकाली थी. जिसको लेकर यूपी पुलिस खूब चर्चा में थी. वहीं यूपी की रामपुर पुलिस (Rampur Police) अपने काम को लेकर फिर से चर्चा है. इस बार कांग्रेस नेता नाजिश खान (Nazish khan) की घोड़ी (Mare) घर के बाहर से चोरी हो गई थी. उनके शिकायत के बाद पुलिस ने इस बार भी महज 24 घंटे में अंदर घोड़ी को ढूढ़ निकाला हैं.

रामपुर पुलिस स्टेशन के दरोगा वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh) ने बताया कि कांग्रेस नेता नाजिश खां की घोड़ी गायब होने के बाद उनकी तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. शिकायत के बाद तलाश के तीन पुलिसकर्मी समेत दो एसओजी के जवानों को लगाया गया था. गायब घोड़ी की तलाश शुरू हुई और काशीपुर आंगा गांव में मिली. घोड़ी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, जिससे पुलिस को घोड़ी के बारे में सुराग लगा. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर भैंस चुराने का आरोप, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

दरअसल कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नाजिश खां की पालतू घोड़ी बीते हफ्ते 5 नवंबर की राहत रात से गायब हो गई थी. जिसके बाद नाजिश खां ने अपनी घोड़ी तोपखाना स्थित लाला की चक्की के पास से चोरी होने की सूचना उन्होंने ट्विटर के जरिये से एडीजी जोन बरेली से शिकायत की. नाजिश खां के शिकायत के बाद एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर घोड़ी की तलाश शुरू की. जो महज 24 घंटे में अंदर गायब घोड़ी को ढूढ़ने में पुलिस को सफलता मिली. किसान नेता की गायब घोड़ी को मिलने पर उन्होंने पुलिस के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए खुशी जाहिर की हैं.