UP Viral Video: कानून की धज्जियां उड़ाती दिखी यूपी पुलिस, महिलाओं को पीटने की विडियो वायरल
यूपी पुलिस फोटो (Photo Credits Twitter)

उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को महिलाओं को लाठियों से पीटते और गालियां देने का एक वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने ज्यादती का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा उन पर और उनके वाहनों पर पथराव करने के बाद उन्हें मामूली बल का प्रयोग करना पड़ा. यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ईडब्ल्यूएस के आरक्षण पर बड़ा फैसला, बरकरार रहेगा 10 फीसदी आरक्षण

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर का है.

विवादित स्थल पर स्थापित बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने के खिलाफ महिलाएं व अन्य धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इससे वहां तनाव हो गया था.

सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिलाओं के एक समूह ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

एक अन्य वीडियो में कुछ महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों पर हमला करते और उनके बाल खींचते हुए देखा गया.

अंबेडकर नगर के पुलिस अधिकारी अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया और तोड़फोड़ की. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

विडियो देखें: