UP Police Constable Exam Result: इंतजार होगा खत्म! यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जल्द, आया ये अपडेट
UP Police Constable Recruitment Exam Result : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. अभी तक किसी तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
UP Police Constable result 2024 live updates : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा 31 अक्टूबर तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद है. यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024 घोषित होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर के अंत तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Result 2024) का परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है. इसलिए कयास लगाये जा रहे है कि इस हफ्ते के आखिरी दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के नतीजे की घोषणा कर सकता है. जैसे ही नतीजों का ऐलान किया जाएगा प्रत्याशी उसे यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.
अगस्त महीने मे हुई लिखित परीक्षा में राज्य के लाखों युवक शामिल हुए थे, और तब से ही अपने निर्णय का इंतज़ार कर रहे है. जल्द ही इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है. सूत्रो के अनुसार रिजल्ट तरह हो चुका है और कभी भी जारी हो सकता है. फिलहाल बोर्ड की तरफ से किसी तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों के नतीजे दीवाली से पहले ही जारी किए जा सकते है. 60,244 पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए इसे कही वर्गो मे बाँटा गया है. इसमें 24,102 पद जनरल कैटेगरी, 6024 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी यानी आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार, 12650 पद अनुसूचित जाति (SC), 1204 पद एसटी के लिए और 16264 पद ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. दूसरे चरण 30 और 31 अगस्त को भी लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती तीन चरणो मे हो रही है. जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा मे सफल हो जाते है, उन्हे पीईटी के शरीरिक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जो उम्मीदवार इन दो परीक्षाओं मे सफल हो जाते हैं, उन्हे आखरी मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद नियुक्तियां होती है.