गाजीपुर के जिलाधिकारी
(Photo credits: ANI)
UP: गंगा नदी में शवों के पाए जाने पर गाजीपुर के जिलाधिकारी ने कहा- लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं-
हम पेट्रोलिंग करा रहे हैं। लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं कि अंत्येष्टि प्रक्रिया में समस्या है तो हमें सूचित करे। टीमें गांवों में भ्रमण कर रही हैं। हम नदी में भी नाव से पेट्रोलिंग करा रहे हैं:गंगा नदी में शवों के पाए जाने पर गाजीपुर के जिलाधिकारी #UttarPradesh pic.twitter.com/xy43AB95zF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021













QuickLY