UP Municipal Corporation Election (Photo Credit: IANS)
सुल्तानपुर (उप्र), 14 मई: वह चुनाव जीत गए लेकिन मौत से हार गए. उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी 65 वर्षीय संत प्रसाद अपनी जीत देखने के लिए जिंदा नहीं रह सके. फल व्यवसायी प्रसाद का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शनिवार को उन्हें विजेता घोषित किया गया। उनके परिवार में दो बेटे और पांच विवाहित बेटियां हैं. यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Results 2023: अयोध्या-मथुरा-वाराणसी नगर निगम चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत
कादीपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद ने कहा, मृतक संत प्रसाद को वार्ड नंबर 10 से विजेता घोषित किया गया. वह तीन मतों से जीते। हालांकि, उनकी मृत्यु के कारण सीट खाली हो गई है, इसलिए यहां नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे.












QuickLY