लखनऊ: यूपी के थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी (Krishnapuram Colony) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 15 वर्षीय कक्षा 9वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों ने फांसी लगाने के तुरन्त बाद छात्रा (Student) को पास के अस्पताल में ले गए. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिवार वालों से वजह पूछना चाहा तो मालूम पड़ा कि छात्रा के पास मोबाइल (Mobile) मिलने पर मां ने उसे डांट लगाई थी. शायद इससे ही क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया.
थाना अध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद निर्वाल (Police Station New Agra Arvind Nirwal) के अनुसार मृतक छात्रा शनिवार सुबह 9:30 बजे उसने घर में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को परिवर वालों की तरफ से मालूम पड़ा है कि छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर मां ने उसे डांट लगाईं थी. इस वजह से उसने घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े:Rajasthan Shocker: पबजी गेम के दीवाने छात्र को जन्मदिन पर नहीं मिला स्मार्टफोन, तो फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
पुलिस के अनुसार छात्रा की मां की कॉस्मेटिक की दुकान है. उसके दो भाई मजदूरी करते हैं. जबकि यह 9वीं की छात्रा थी. छात्रा के इस कदम से सभी लोग सदमें में हैं. मां के साथ ही दोनों भाई भी बहन के इस कदम से परेशान है.