Kanpur Road Accident: कानपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी (Photo Credits ANI)

Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 25 से ज्यादा  लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. ये सभी श्रद्धालु साध थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के रहने वाले हैं. सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. शनिवार देर शाम सभी लोग घर के लिए लौट रहे थे. तभी साध व गंभीरपुर गांव के बीच ट्राली सड़क किनारे तालाब में पलट गई. जिसके बाद यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 40 लोग सवार थे.

कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर (Kanpur DM Vishak G Iyer) के अनुसार हादसे में 26 लोगों की जान गई है. वहीं घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है मृतकों में महिलाएं पुरुष के के साथ बच्चे भी शामिल हैं. वहीं घायलों में भी पुरुष और महिलाओं के साथ ही बच्चे शामिल है. फिलहाल मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Kanpur Road Accident: कानपुर हादसे के बाद सीएम योगी का ट्वीट, ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए करें

वहीं कानपुर हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

Share Now

\