यूपी: भदोही के बाहुबली विधायक Vijay Mishra को सता रहा है मौत का डर, वीडियो जारी कर कहा- पुलिस कभी भी कर सकती है मेरा एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से गैंगस्टर और बाहुबली नेताओं पर पुलिस की तरफ से शिकंजा कसता जा रहा है. अपराधियों और बाहुबली नेताओं के खिलाफ पुलिस का कसता सिकंजा को लेकर उत्तर प्रदेश के भदोही विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा ने खुद की हत्या को लेकर आशंका जताई है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर (Gangster Vikas Dubey) के बाद से गैंगस्टर और बाहुबली नेताओं पर पुलिस की तरफ से शिकंजा कसता जा रहा है. अपराधियों और बाहुबली नेताओं के खिलाफ पुलिस का कसता शिकंजा को लेकर उत्तर प्रदेश के भदोही विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) ने खुद की हत्या को लेकर आशंका जताई है. इसी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में विधायक विजय मिश्रा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मै जाती से एक ब्राह्मण हूं. इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. क्योंकि वो ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं. वीडियो में वे यह भी कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है ताकि आने वाले जिला पंचायत चुनाव में बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके. बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ने की बात भी कर रहे हैं. इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है. पुलिस उनका कभी एनकाउंटर कर सकती है. यह भी पढ़े: Gangster Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी और राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
देखें वीडियो:
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ जिला पुलिस ने उनके रिश्तेदार की शिकायत पर संपत्ति पर कब्जा करने और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह एक महीने के भीतर मिश्रा के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी है. 18 जुलाई को उनके खिलाफ औरई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर लालानगर टोल प्लाजा पर टोल संग्रह करने वाले एक कर्मी को धमकी देने के लिए गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही विजय मिश्रा के खिलाफ उत्तर के अलग- अलग जिलों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. (इनपुट आईएएनएस)