UP: कानपुर के कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में युवक की पिटाई, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक युवक की पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में पिटाई के चलते मौत हुई हैं. मरने वाले युवक को पुलिस ने एक दिन पहले चोरी के सिलसिले में पकड़कर ले गई थी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक युवक की पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में पिटाई के चलते मौत हुई हैं. मरने वाले युवक को पुलिस ने एक दिन पहले चोरी के सिलसिले में पकड़कर ले गई थी. परिवार वालों का आरोप है कि पिटाई के बाद जब युवक की हालत बिगड़ी तो पुलिस वालों ने कहा कि इसे हॉस्पिटल लेकर जाओ, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.
मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके के चालीस मड़ैया का है. यहां रहने वाले कल्लू नाम के एक युवक को कल्याणपुर पुलिस (Kalyanpur Police) ने 14 नवंबर को चोरी के के आरोप में पूछताछ के लिए ले गई थी. कल्लू की बहन मानसी का आरोप है कि कल्लू को पुलिस यह कहकर छोड़ गई थी कि इसकी तबियत ख़राब है, इसके बाद हम लोग उसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: दिव्यांग लड़के की पिटाई के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित
कल्लू के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिवार वालों का आरोप है कि कल्लू की मौत पुलिस के पिटाई के चलते हुए हुई. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ अन्य दलों के नेताओं की भी मांग है कि कल्लू के पिटाई के मामले में पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया करने के साथ ही परिवार को मुआवजा दिया जाये.
परिवार वालों का आरोप है कि वे चाहते हैं कि पुलिस मामले में केस दर्ज करें. लेकिन पुलिस केस ना दर्ज करके मामले में पर्दा डालने में लग गई है. ये आरोप मृतक की बहन मानसी लगा रही है. हालांकि जिले के आला अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी. फिलहाल अभी परिजन पुलिस का नाम नहीं ले रहे है वह जो भी कहेंगे वैसी एफआईआर होगी.