मुजफ्फरनगर, 4 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मणिपुर में तैनात एक सिपाही को चोर समझकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा. सिपाही अपने चचेरे भाई के साथ गांव लौट रहा था. रात में रास्ते में उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. जब उन्होंने मदद की उम्मीद में एक घर का दरवाज़ा खटखटाया, तो उम्मीद के विपरीत, उन पर आरोप लगाए गए और उनकी पिटाई की गई. घटना के अनुसार, पीड़ित, सेना का जवान मोहन, जो वर्तमान में मणिपुर में तैनात है, किसी पारिवारिक काम से अपने गांव आया था. देर रात वह अपने चचेरे भाई के साथ किसी काम से बाइक पर निकला था. रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और अंधेरे में कोई साधन न देखकर उसने मदद के लिए एक घर का दरवाज़ा खटखटाया. यह भी पढ़ें: Buldhana News: बुलढाणा में गाय चोरी के शक में जाति और धर्म पूछकर युवक को बेरहमी से पीटा गया, पीड़ित ने रो-रो कर सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तान (Watch Video)
मदद की उम्मीद में सिपाही को दुर्भाग्यपूर्ण और बेवजह मार खाना पड़ा. लगातार हो रही चोरियों और अपराधियों के एक समूह से परेशान ग्रामीणों ने सिपाही को चोर समझ लिया और सच्चाई जाने बिना ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों की पिटाई से सिपाही बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट से सिपाही के सिर में गंभीर चोट आई है और उसके माथे से खून बह रहा है.
मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों ने फौजी को चोर समझकर बेरहमी से पीटा
यूपी, मुजफ्फरनगर
भीड़ ने एक फौजी को बेरहमी से पीटा!
मणिपुर में तैनात फौजी मोहन अपने चचेरे भाई के साथ रात में गांव जा रहे थे!
रास्ते मे बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तो फौजी ने एक घर का दरवाज़ा खटखटाया!
मदद करने की बजाए घर के मालिक ने चोर–चोर चिल्ला कर भीड़ इकट्ठा कर दी!
भीड़… pic.twitter.com/cGQzfIAc4G
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 4, 2025
लोकल पुलिस ने हस्तक्षेप कर सिपाही को बचाया
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाकर फौजी को उनके चंगुल से छुड़ाया. बाद में उसकी वर्दी में पहचान पत्र देखकर सच्चाई सामने आई, तो सभी दंग रह गए. पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. यह घटना इस बात पर चिंता पैदा कर रही है कि कैसे लोग सच्चाई जाने बिना कानून अपने हाथ में ले लेते हैं.











QuickLY