UP: नवरात्रि, दशहरा और चेहल्लुम को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, नियमों के साथ मनाने होंगे त्योहार

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच दिशा-निर्देश महत्वपूर्ण हैं. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्रि, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए. सरकार ने त्योहारों के दौरान लोगों से कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने को कहा है. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच दिशा-निर्देश महत्वपूर्ण हैं. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. सपा, बसपा, कांग्रेस सरकारें जो 60 साल में नहीं कर पाईं वह योगी सरकार ने साढ़े चार साल में कर दिखाया.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंच की स्थापना की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि जन-आवागमन प्रभावित न हो.

दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मूर्तियों को पारंपरिक लेकिन खाली जगह में स्थापित किया जाए, उनका आकार जितना संभव हो उतना छोटा रखा जाए और मैदान की क्षमता से अधिक लोग न मौजूद रहे. प्रतिमा विसर्जन के लिए जितना हो सके छोटे वाहनों का प्रयोग करें और कम से कम लोगों को कार्यक्रम में शामिल करें.

योगी सरकार ने साफ किया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए. निर्देशों में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात किसी भी तरह बाधित न हो और बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाए. साथ ही जन सुविधाएं- बिजली पेयजल एवं साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आवश्यक रूप से मास्क पहनें. सरकार के आदेश में कहा गया है कि आयोजन स्थल पर मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की योजना बनाते समय छह फीट की दूरी बनाए रखी जाए. साथ ही, एंट्री गेट पर एक COVID-19 हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाए.

Share Now

\