Agneepath Scheme: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ट्वीट करे हुए बताया कि यूपी सरकार भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के अंतर्गत काम कर चुके युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देगी. केंद्र सरकार तीनों सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती करने के लिए 'अग्निपथ' योजना लेकर आई है. योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 17.5 से 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे. चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे बरकरार रखा जाएगा.
भारतीय सेना में #अग्निवीर योजना के अंतर्गत काम कर चुके युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देगी