UP Shocking! ललितपुर में बेटी ने पिता और SP-BSP नेता सहित 28 लोगों पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने पिता पर बलात्कार करने के साथ-साथ सपा और बसपा जिलाध्यक्षों सहित 28 लोगों गंभीर आरोप लगाया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले (Lalitpur District) से पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने पिता (Father) के साथ सपा और बसपा जिलाध्यक्षों सहित 28 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के इस आरोप के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पिता, सपा के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बसपा के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार सहित सभी 28 आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Shocking! बिहार के समस्तीपुर में दिव्यांग नाबालिग लड़की से रेप, Pocso Act के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता जब वह 6वीं क्लास में पढ़ रही थी तभी से उसके पिता उसका शारीरिक शोषण और रेप की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं, फिर धीरे-धीरे नाबालिग छात्रा के साथ उसके पिता अपने अन्य दोस्तों को भी घर बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे. जिनमें सामाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव और बहुजन समजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार भी शामिल है. पुलिस के एफआईआर में इन दोनों नेताओं के नामा भी शामिल हैं.
छात्रा के शिकायत के अनुसार उसने कई बार इसका विरोध किया. लेकिन बदले में उसके पिता ने उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी. जिसकी वजह से उसकी मां और वह चुप रही. पिता के इस धमकी की वजह से उसके साथ यह घिनौनी हरकत चलती रही. लेकिन पीड़िता ने किसी तरह से हिम्मत जुटा कर उसके साथ हो रही इस घिनौनी हरकत के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए.
वहीं इस मामले पर एएसपी ने कहा कि पीड़िता के शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया जा रहा है. एएसपी के अनुसार एफआईआर में अन्य लोगों के नाम भी है. संवेदनशील मामला है. संवेदनशीलता को ध्यान में रखते में हुए मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होगी. लड़की की सुरक्षा के लिए उसके घर पर फोर्स तैनात कर दी गई है.