Train Derail Conspiracy: प्रयागराज जा रहा मालगाड़ी के आगे पटरी पर मिला गैस सिलेंडर, यूपी के कानपुर में फिर ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश!
(Photo Credits ANI)

Train Derail Conspiracy:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश हुई है.  चलती मालगाड़ी के आगे पटरी पर एक गैस सिलेंडर पाया गया. राहत वाली बात है कि  गैस सिलेंडर को दूर से ही लोको पायलट को नजर आने पर उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. जिससे बादसा होने से टल गया.

सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज (22 सितंबर) सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर ड्राइवर द्वारा ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा हुआ देखने के बाद कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी को आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोक दिया गया. रेलवे आईओडब्ल्यू (कार्य निरीक्षक), सुरक्षा और अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे पटरियों से हटा दिया. जांच करने पर पता चला कि 5 लीटर का सिलेंडर खाली था. मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Kalindi Express Train: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश! पटरी पर रखे गैस सिलेंडर से टकराई ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते टला; VIDEO

कानपुर में पटरी पर मिला गैस सिलेंडर:

इससे पहले भी हो चुकी हैं ट्रेन हादसा कराने की साजिश:

इससे पहले 8 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश रची गई थी. प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर टकराई थी. उसके बाद तेज आवाज भी हुई थी. इतना ही नहीं घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस के साथ बारूद भी मिला था. राहत वाली बात थी कि पायलट के सूझ बूझ के चलते हादसा नहीं हुआ.