UP: विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस प्रत्याशी ने पति पर लगाया गैंगरेप का आरोप, कहा- अधिकारियों को दिखाता है वीडियो
महिला नेता का आरोप है कि 10 मार्च को वोटो की गिनती की जा रही थी. इस दौरान उनके पति मतगणना में उन्हें साथ लेकर नहीं गए. बल्कि पीड़िता को उनके पति ने एक मकान में बंधक बनाकर उनका गैंगरेप कराया.
उत्तर प्रदेश 17 मार्च: विधानसभा चुनाव-2022 में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी उम्मीदवार (Rape with Congress Candidate) ने अपने पति के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला नेता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर सामुहिक दुष्कर्म (Gangrape) करने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला नेता का आरोप है कि 10 मार्च को वोटो की गिनती की जा रही थी. इस दौरान उनके पति मतगणना में उन्हें साथ लेकर नहीं गए. बल्कि पीड़िता को उनके पति ने एक मकान में बंधक बनाकर उनका गैंगरेप कराया. पीड़िता के आरोप से हर कोई हैरान है. Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में छेड़छाड़ के मामले में अब तक 15 गिरफ्तार, जांच जारी- एनसीडब्ल्यू
पीड़िता ने पुलिस को बताया "मैंने यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है. शादी के बाद से मेरे साथ धोखाधड़ी हो रही है. मेरा पति मेरे साथ अक्सर ही मारपीट करता था. मतगणना के दिन उसने मुझे काउंटिंग बूथ पर नहीं जाने दिया. उसने मुझे एक मकान में बंधक बना लिया और अपने मामा को बुलाकर मेरे साथ रेप किया."
महिला ने बताया कि रेप के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई. महिला के पास जो रुपए थे, वो भी छीन लिए गए. जब आरोपी वहां से चले गए तब महिला ने डायल 100, 112 पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. इसके बाद उसने सिविल लाइन थाने में फोन लगाया, जिसके बाद एक महिला कॉन्स्टेबल घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को बंधनमुक्त कराया.
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अधिकारियों को दिखाता है. पीड़िता ने कहा" मैं बेहद परेशान हूं. मेरा मन कर रहा है कि मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूं." वहीं इन आरोपों को लेकर आरोपी पति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा "कांग्रेस की तरफ से मुझे विधानसभा टिकट मिला था, लेकिन मैंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया. मेरी दो पत्नियां हैं. जिस पत्नी ने आरोप लगाया है वह मुझसे कहती है कि मेरे साथ 24 घंटे रहना पड़ेगा. चुनाव हारने के एक दिन बाद देर रात पत्नी के साथ रहने के बाद मैं बाहर जाने लगा तो वह बाहर आ गई. इसके बाद अचानक थाने पहुंच गई और पुलिस से मेरी शिकायत कर दी. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, मुझ लगाए गए आरोप झठे हैं."