UP: सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला बेहद निर्ममता से किया गया, जब बाइक सवार हमलावरों ने पहले उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और फिर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला बेहद निर्ममता से किया गया, जब बाइक सवार हमलावरों ने पहले उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और फिर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, राघवेंद्र वाजपेयी अपने किसी काम से जा रहे थे, तभी बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर गिरा दिया. इससे पहले कि वह संभल पाते, हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़े और उनकी हालत गंभीर हो गई. स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हमलावरों की पहचान और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि, अभी तक हमलावरों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, पेशेवर दुश्मनी या अन्य कोई वजह हो सकती है.