लखनऊ, 12 अप्रैल : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 402 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए, जो इस साल एक दिन में सबसे अधिक और एक दिन पहले की तुलना में 128 प्रतिशत ज्यादा है. नए मामलों से राज्य का सक्रिय केसलोड बढ़कर 1,498 हो गया है, जिसमें लखनऊ में 338 शामिल है. इसी अवधि में यहां 83 लोगों को कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला.
लखनऊ में, सात मरीज कोविड के वॉडरे में भर्ती हैं. इस बीच, इसी अवधि में अंबेडकर नगर में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए आंकड़ों के चलते राज्य में मरने वालों की कुल संख्या अब 23,652 हो गई है. राज्य में अस्पतालों की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को राज्य के 75 जिलों में साल का पहला मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बलरामपुर अस्पताल में ड्रिल का अवलोकन किया. यह भी पढ़ें : देश में 223 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7,830 दैनिक मामले सामने आए
पाठक करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रहे. इस दौरान उन्होंने बलरामपुर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि किसी भी तरह की ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.पी. गुप्ता ने बताया कि एक प्लांट 960 एलपीएम और दूसरा 500 एलपीएम क्षमता का है. दोनों संयंत्र इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से स्थापित किए गए हैं.