महिला अत्याचार पर सख्त हुए योगी, कहा- बहन-बेटियों के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काफी समय बाद एक मंच पर दिखाई दिए.

(Photo Credits: PTI)

लखनऊ/कैराना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काफी समय बाद एक मंच पर दिखाई दिए. कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दोनों नेता मंगलवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान योगी ने कहा कि बहन-बेटियों व व्यापारियों के साथ खिलवाड़ करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी. योगी ने कहा, "हमारी सरकार किसानों के साथ अन्याय व अत्याचार नहीं होने देगी. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है. पिछली सरकार ने चीनी मिलें बंद की. हम इन मिलों को वापस लेकर चलवाएंगे."

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने वालों को कड़ा जवाब देना है. सपा के हाथ मुजफफरनगर दंगे से रंगे हैं. आज अपराधी अपने जान की भीख मांग रहा है.

योगी ने कहा, "तीन लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी. विकास के लिए रचनात्मक सोच की जरूरत होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों को 18 घंटे बिजली दे रही है. जनता सरकार के एजेंडे का हिस्सा होनी चाहिए."

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को अच्छी ड्रेस दी गई, होमगार्डो के जवानों को अच्छी ट्रेनिंग दी जा रही है. किसानों का शोषण करने वालों को जेल भेजा जाएगा. आरा मशीन की लाइसेंस प्रणाली को सरल किया गया. सरकार किसानों के सम्मान की रक्षा करेगी.

रैली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कैराना की जनता बाबू हुकुम सिंह से ज्यादा वोटों से मृगांका को जिताकर संसद भेजेगी.

उन्होंने कहा, "कैराना में कमल खिलना तय है. देश व प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 73 से अधिक सांसद जीतेंगे और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे."

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जनता हालांकि दिखा चुकी है कि वह मोदी, योगी या मौर्य के साथ नहीं है.

Share Now

\