UP: मुख्यमंत्री योगी का फरमान, सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए.

Yogi Adityanath Photo Credits: IANS

गोरखपुर, 16 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए. जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए. रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए.

मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए. किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए. यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Temple Inauguration: अयोध्या में अगले महीने 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों को दिया गया निमंत्रण

सीएम योगी ने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है. पैट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें. खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा.

Visual

Share Now

\