Uttar Pradesh BSP अध्यक्ष भीम राजभर का अजीबो-गरीब बयान, कहा- कोरोना से बचना है तो ताड़ी पीजिए

एक विचित्र बयान में उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी(बसपा) (BSP) प्रमुख भीम राजभर ने कहा कि कोरोना के मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है और कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय ताड़ी पीना है.

भीम राजभर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 22 दिसम्बर: एक विचित्र बयान में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा) (BSP) प्रमुख भीम राजभर (Bhim Rajbhar) ने कहा कि कोरोना के मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है और कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय ताड़ी पीना है. राजभर बलिया (Balia) में मंगलवार को एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ताड़ी गंगाजल से भी ज्यादा पवित्र है.

उन्होंने कहा, "अगर आप रोजाना ताड़ी पीते हैं, तो आप कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होंगे." उन्होंने कहा कि ताड़ी एक इम्यूनिटी बूस्टर है और यह एंटीबॉडिज के निर्माण में मदद करेगा. यह भी पढ़े: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- कांशीराम के सपनों को साकार करेंगे.

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा, "आप इस बात को चेक कर सकते हैं कि जो रोजाना आधार पर ताड़ी पीते हैं, वह कोरोना से संक्रमित नहीं हुए हैं. राजभर समुदाय में लोग अपने बच्चे को युवा अवस्था से ही ताड़ी पिलाते हैं."

Share Now

\