IRCTC Toilet Charge: रेलवे स्टेशन पर बने टॉयलेट को अगर आप यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले रेट लिस्ट एक बार जरूर पढ़ लेना. नहीं तो आपको शौचालय के बदले 5- 10 रुपये नहीं बल्कि इसके बदले कई गुना आपको देने पड़ सकते हैं. क्योंकि यूपी के आगरा से एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां आगरा कैंट स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज के वॉशरूम को ब्रिटिश दूतावास नई दिल्ली से पहुंचे दो पर्यटकों को कुछ मिनटों के इस्तेमाल करने की एवज में 112-112 यानी 224 रुपये का भुगतान करना पड़ा. दोनों पर्यटकों से टॉयलेट के बदले ज्यादा पैसे वसूलने पर यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि टॉयलेट का यूज करने वाले दोनों पर्यटकों से IRCTC ने राशि वसूल किए है. उसमें 6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत सी जीएसटी शामिल है. इसका मतलब शौचालय जाने के लिए भी 12 प्रतिशत जीएसटी ली गई है. दोनों पर्यटकों से शौच के बदले इतने पैसे वसूलने का यह पहला मामला है. क्योंकि अब तक किसी को टॉयलेट जाने के लिए 5 या 10 रुपये देने पड़ते हैं. यह भी पढ़े: ट्रेन में खराब खाना परोसने पर 16 कैटरर्स का छिना ठेका, 4.87 करोड़ रुपये का जुर्माना भरा
वहीं पर्यटकों से शौच के बदले 112 रुपये वसूलने पर यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला लाउंज प्रबंधक तक पहुंचा तो उनकी तरफ से सफाई में कहा गया कि आईआरसीटीसी की कोई गलती नहीं है. यह लाउंज एग्जीक्यूटिव है. एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुकने के लिए कम से कम शुल्क पच्चास फीसदी डिस्काउंट के बाद 112 रुपये देना अनिवार्य है. ऐसे में पर्यटकों से उतने ही पैसे वसूल किये गए हैं.
सफाई में आईआरसीटीसी की तरफ से यह भी कहा गया कि भुगतान करने के बाद ग्राउंड में आपको कंप्लीमेंट्रिटी कॉफी दी जाती है. इसके साथ ही फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाती है. भुगतान करने पर आप दो घंटे तक एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुक सकते हैं. इसकी भी सुविधा है.