उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इंटरमीडिएट में बागपत में पुट्टी गांव की रहने वाली तनु तोमर (Tanu Tomar ) ने टॉप किया है. उत्तर प्रदेश की बेटी तनु तोमर ने 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. रिजल्ट आने के बाद एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में तनु ने कहा उनका सपना है की वह एक डॉक्टर बनें और देश की सेवा करें.
बता दें कि तनु एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता का नाम हरेंद्र तोमर और माता का नाम रूमा देवी है. पिता हरेंद्र तोमर जहां किसानी करते हैं वहीं माता रूमा देवी घर का कामकाज देखती हैं. तनु ने अपनी पढाई श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत से की. तनु के इस कामयाबी से पुरे परिवार समेत क्षेत्र के लोग और स्कूल के सभी टीचर भी बेहद खुश हैं.
तनु तोमर के बायॉलजी टीचर, स्कूल के प्रिंसिपल राजीव तोमर बताते हैं, 'वह हमेशा से पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है. वह चीजों को बारीकी से समझती है, कई बार तो मुझे भी उसे समझाने के लिए बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती थी, किताबों में चीजें तलाशनी पड़ती थीं. तनु वाकई बहुत होनहार बिटिया है.' तनु का इंटरमीडिएट में सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी, हिंदी और इंग्लिश था. तनु ने 500 अंकों में से 489 अंक हासिल किए हैं. सामान्य हिंदी में तनु ने 98 अंक, इंग्लिश में 96, फिजिक्स में 98, केमिस्ट्री में 98, बायॉलजी में 99 अंक प्राप्त किए हैं.