Uttar Pradesh: उन्नाव में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट, 15 घायल

उन्नाव (Unnao) जिले में एक घर में एलपीजी सिलेंडर (Lpg cylinder) में आग लगने से 8 बच्चों सहित कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

उन्नाव (उप्र), 13 दिसंबर : उन्नाव (Unnao) जिले में एक घर में एलपीजी सिलेंडर (Lpg cylinder) में आग लगने से 8 बच्चों सहित कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं. यह घटना कोतवाली थाना में आने वाले सलेमपुर करौं गांव में शनिवार की शाम को हुई. उन्नाव के एसपी सुरेशराव ए. कुलकर्णी (Sureshrao A. Kulkarni) ने कहा, "यह घटना मनोज सोनकर (Manoj Sonkar) के घर पर हुई. उनके यहां रसोई गैस सिलेंडर में हो रहे रिसाव के कारण आग लग गई.

आग को काबू में करने के लिए कई दमकलकर्मियों की मदद ली गई. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनमें से 2 की हालत गंभीर है. सोनकर के परिवार के सदस्यों और उन्हें बचाने गए पड़ोस के कई अन्य लोग घायल हुए हैं." यह भी पढ़ें : देश की खबरें | उन्नाव हिरासत मौत मामला: अदालत ने पूर्व विधायक की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा

पुलिस ने कहा कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई क्योंकि समय रहते घर के अंदर के लोगों को बचा लिया गया. पुलिस ने घायलों की पहचान मनीष, सुरेंद्र, रेखा, अगनू, सरला, आशा, सुरेश और 8 बच्चों शिवा, शुभम, शुभी, करण, सौम्या, पल्लवी, कल्पना और किशन के रूप में की है.

Share Now

\