Uttar Pradesh: बिजनौर में आकर्षण का केंद्र बना विचित्र बकरी का बच्चा
बकरी बच्चा ( photo credit : IANS)

बिजनौर (उप्र), 26 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इन दिनों एक बकरी का बच्चा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग दूर दराज इलाके से आ रहे हैं. बिजनौर के नूरपुर थानान्तर्गत मोरहाट गांव के रहने वाले मासिया बकरियां पालते हैं. दो दिन पहले एक बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया. उनमें एक तो बिल्कुल सामान्य था, लेकिन दूसरे की शारीरिक बनावट विचित्र थी. उसके माथे पर दो पलकों के बीच एक बड़ी आंख है, थूथन नदारद है और मुंह भी मुड़ा हुआ है.

बहरहाल, जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी. दूर-दूर से लोग उस विचित्र जानवर को देखने के लिए उमड़ने लगे. कुछ लोग ऐसा भी कहते नजर आए कि यह तो भगवान शिव का अवतार है क्योंकि इसके माथे पर 'तीसरी आंख' है. कुछ लोगों ने उसकी पूजा भी करनी शुरू कर दी. मासिया ने कहा कि यह मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 10 शादी करने वाले व्यक्ति की संपत्ति विवाद में हत्या, केस दर्ज

उस इलाके के पशु चिकित्सक पुष्कर राठी ने कहा कि इस बकरी के बच्चे की बनावट असामान्य है और ऐसे पशु ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहते. यह एक विचित्र पशु है और इसे ईश्वर का आशीर्वाद नहीं समझना चाहिए.